बाराबंकी, सितम्बर 29 -- बाराबंकी। विवाहिता ने पति व ससुरालीजनों पर दहेज के लिए उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए महिला थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मोहदीपुर गांव निवासी अर्चना वर्मा ने बताया कि उसका विवाह करीब 10 साल पहले राजवीर सिंह के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही पति, सास, देवर, ननद और ननदोई मिलकर दहेज में पाँच तोला सोना व कार की मांग करते हुए पीड़िता को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहे। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसे कई बार भूखा रखा गया और मायके जाने से रोका गया। साल 2021 में बेटे सिद्धार्थ के जन्म के बाद भी प्रताड़ना कम नहीं हुई। पति राजवीर ने जिम्मेदारी निभाने के बजाय उसे नौकरी करने को मजबूर किया। पीड़िता ने बताया कि वह शहर के एक निजी विद्यालय में कार्य करती है। वर्तमान में वह नगर कोतवाली के रघई गांव...