हापुड़, जनवरी 21 -- दहेज में पांच लाख रुपये और बाइक की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को प्रताड़ित किया गया। मांग पूरी न होने पर पति ने फोन पर तीन तलाक दे दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला सराय गद्दापाडा निवासी विवाहिता ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि चार दिसंबर 2009 को उनका निकाह आसिफ अकरम निवासी न्यू कुच्छ विहार जिहाटा फाकेटर पश्चिम बंगाल के साथ हुआ था। मायके वालों ने उनके निकाह में काफी दान दहेज दिया था। निकाह में दिए गए दान दहेज से पति असिफ अकरम, सास लिलीमा बेगम, जेट वसीम अकरम व देवर इशाक अकरम खुश नहीं थे। आरोप है कि निकाह के कुछ दिनों बाद से ही दहेज में पांच लाख रुपये नकद व बाइक की अतिरिक्त मांग कर उसका उत्पीडऩ करने लगे। निकाह के ...