हाथरस, अक्टूबर 1 -- हाथरस। दहेज की मांग पूरी न होने पर पति व ननद पर गले में रस्सी डालकर विवाहिता की हत्या का प्रयास करने का आरोप है। कोतवाली सदर इलाके के एक गांव में अपनी मायके में रह रही विवाहिता ने सादाबाद क्षेत्र के पति और ससुराल के लोगों पर दहेज उत्पपीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। दो ननदों पर सास को बहला कर खेत की वसीयत अपने नाम कराने का भी आरोप है। मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला खोंड़ा हजारी निवासी प्रिया पुत्री किशनलाल की शादी 22 जून 2022 को आकाश चौहान पुत्र विजय कुमार चौहान निवासी मांगरू थाना सादाबाद के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के समय पति आकाश, ससुर, ननद व ननदोई बुलट बाइक की मांग पूरी न होने पर हंगामा किया था। रिश्तेदारों के समझाने पर वमुश्किल शादी की थी। आर...