बागपत, नवम्बर 18 -- बड़ौत। बावली की रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसके पति ने उस पर पिस्टल तान कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकराई है। बावली की रहने वाली अन्नु ने बताया कि वर्ष 2024 में उसकी शादी भभीसा जिला शामली निवासी एक युवक के साथ हुई थी। उसके पति फायरमैन की नौकरी करते है। बताया कि शादी के बाद से ही उस पर दहेज में 22 लाख की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर उसके साथ मारपीट की जाने लगी। उसका जेठ और जेठानी भी उस पर दबाव बनाने लगे। उसके पति ने उस पर पिस्टल तान कर जान से मारने की धमकी दी। उस पर जबरन तलाक दिए जाने का दबाव बनाया। पीड़िता ने आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...