मुरादाबाद, दिसम्बर 5 -- नगर के मोहल्ला ठाकुरान की रहने वाली विवाहिता ने पति और ससुरालियों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर घर से निकालने और तीन तलाक दिए जाने पर मुकदमा दर्ज कराया है। बिलारी के मोहल्ला ठाकुरान की रहने वाली तबस्सुम पुत्री गुलाम मुस्तफा ने मुकदमा दर्ज कराया, बताया कि उसका निकाह 24 सितंबर 2023 को मोहल्ला अब्दुल्ला के आसकार उर्फ शाबाव के साथ हुआ था। दहेज में पिता ने काफी खर्च किया, मगर पति आशकार, सास अलका, ससुर अशफाक मुल्लाजी, ननद हिना, अक्सा व बानो, देवर गुलजार कम दहेज का ताना दिया करते थे और उत्पीड़न करते थे। दिसंबर 2024 को दहेज की मांग को लेकर उसे घर से निकाल दिया। शिकायत की तो ससुराल पक्ष के लोग ठीक से रखने लगे। कई बार समझौता भी हुआ लेकिन ससुराल पक्ष के लोग नहीं माने। 13 अक्तूबर को सभी लोगों ने ऱुपयों की मांग की और गालियां ...