बुलंदशहर, नवम्बर 26 -- थाना क्षेत्र के गांव में दहेज में कार व दो लाख रुपए की नकदी न मिलने पर दुल्हे का पिता बारात लेकर नहीं आया। पीड़ित पिता ने मान सम्मान की खातिर आनन-फानन में दूसरे युवक से पुत्री का निकाह संपन्न किया। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बिरौड़ी ताजपुर निवासी बुन्दा ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उसने अपनी पुत्री का निकाह थाना औरंगाबाद के गांव मैथना जगतपुर निवासी युवक से तय किया। पांच नवंबर को उसकी पुत्री की बारात आनी थी। दोपहर तक बारात न आने पर उसने फोन पर युवक के पिता से बारात न आने का कारण पूछा। उसने बताया कि अन्य सामान के साथ कार व दो लाख की नकदी नहीं आने के कारण बारात नहीं आई। कुछ लोगों को साथ लेकर वह मैथना जगतपुर पहुंचा। और दो लाख रुपए नकद व तुरंत कार बुक करने की बात ...