महोबा, दिसम्बर 4 -- महोबा, संवाददाता। दहेज की मांग पूरी न होने पर नवविवाहिता के साथ मारपीट कर हाथ तोड़ दिया। अतिरिक्त दहेज न देने पर जान से मारने की धमकी दी। महिला थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित पति, सास ससुर के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरु कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव ग्योड़ी निवासी राधाचरण गौतम की पुत्री काजल सिंह ने पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसका विवाह खरेला थाना के पाठा गांव निवासी शिवम सिंह के साथ 13 मई 2025 को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुआ था। शादी में पिता ने हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया। जब वह ससुराल गई तो शादी के दो दिन बाद ही सास सुमन सिंह, ससुर प्रकाश सिंह अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। धमकी दी कि अगर उनकी दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो तुम्हारी लाश मायके जाएगी। स...