हाथरस, मई 7 -- - कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक गांव में अपने मायके में रह रहीं दो सगी बहनों के पिता ने ससुराल के लोगों पर लगाए गंभीर आरोप - शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हाथरस। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक गांव निवासी दो बेटियों के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज कराते हुए बेटी के ससुराल के लोगों पर दहेज उत्पीड़न व मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मथुरा रोड स्थित गांव हतीसा निवासी देवेन्द्र कुमार शर्मा पुत्र खुशी लाल शर्मा ने अपनी दो बेटियों कृष्णा व नीतू की शादी मथुरा के थाना गोविंदनगर डीगगेट लक्ष्मीनगर निवासी दीपक उर्फ बिट्टू व गौरव पुत्रगण बहादुर शर्मा के साथ की थी। शादी में करीब 15 लाख रूपये खर्च किए थे। आरोप ह...