लखनऊ, जून 17 -- दहेज में पांच लाख रुपये और बाइक की मांग पूरी न होने पर पति ने प्रताड़ित कर देह व्यापार के लिए मजबूर किया। ससुराल वालों से शिकायत करने पर वे भी धमकाने लगे। यह आरोप लगाते हुए पीड़िता ने पति समेत नौ लोगों के खिलाफ ठाकुरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। ठाकुरगंज निवासी पीड़िता के मुताबिक उसका निकाह वर्ष 2020 में बाराबंकी निवासी युवक से हुआ था। शादी के बाद से ही व्यापार करने के लिए पति व ससुराल वाले दहेज में पांच लाख रुपये व बाइक लाने के लिए दबाव बनाने लगे। मांग पूरी न होने पर उसे प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता का आरोप है कि दहेज न लाने पर पति उसे देह व्यापार के लिए मजबूर करने लगा। उसने इसकी शिकायत ससुराल वालों से की तो वह भी उसे धमकाकर दबाव बनाने लगे। बात न मानने पर ससुराल वाले उसे जान से मारने की धमकी देते हैं। इंस्पेक्टर ठाकुर...