बुलंदशहर, जून 19 -- अतिरिक्त दहेज की रूप में चार लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने दूसरी महिला के साथ रहना शुरू कर दिया। पति सहित ससुराल वालों ने की महिला और उसके बच्चों के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने महिला की तहरीर पर पति सहित सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। नगर कोतवाली क्षेत्र के शांतिनगर भूड़ निवासी किश्वर पत्नी रईस खान पुत्र रशीद ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी 23 मार्च 2009 को अलीगढ़ निवासी रईस खान पुत्र कमरुद्दीन के साथ हुई थी। शादी में उसके परिवार वालों ने खूब दान दहेज दिया। शादी के बाद से ही ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज के लिए उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करने लगे। आरोप है कि कई बार जान से मारने का भी प्रयास किया गया। 25 मई 2018 को आरोपियों ने उसे व उसके तीन बच्चों को घर से निकाल दिय...