कानपुर, नवम्बर 18 -- चकेरी। सनिगवां में एक वृद्ध ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर आरोपित दामाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनसे मारपीट की। साथ ही धारदार हथियार से वार कर लहुलुहान कर दिया। पीड़ित ने आरोपित दामाद समेत ससुरालीजनों के खिलाफ चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया है। चकेरी के कांशीराम कॉलोनी निवासी राकेश अवस्थी के अनुसार उन्होंने अपनी बेटी नेहा विवाह मई 2017 में सनिगवां के चिश्ती नगर निवासी मोनू उर्फ रामलाल पांडेय से किया था। पीड़ित ने बताया कि विवाह के कुछ समय बाद से ही आरोपित दामाद समेत ससुरालीजन बेटी से अतिरिक्त दहेज की मांग करते थे। मांग पूरी न होने पर उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। जिससे तंग आकर बेटी शादी के दस माह बाद से मायके में आकर रह रही है। राकेश अवस्थी ने बताया कि उसके बाद भी आरोपित दामाद म...