रुद्रपुर, सितम्बर 11 -- नानकमत्ता। एक व्यक्ति ने बेटी का रिश्ता टूटने और दहेज मांगने के आरोप में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ग्राम हरैया निवासी सतनाम सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी पुत्री मलकीत कौर का विवाह राजवीर सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी अर्जुनपुर, रुद्रपुर से तय हुआ था। सगाई में राजवीर को नकदी व जेवर दिए थे। 28 मई को राजवीर के पिता गुरमीत सिंह, माता चरन कौर, रिश्तेदार परमजीत कौर पत्नी हीरा सिंह समेत करीब 21 लोग हरैया स्थित उनके घर आए थे। उस समय तीन लाख रुपये नकद और जेवरात दिए गए थे। आरोप है कि 24 जून को राजवीर सिंह के माता-पिता और कुछ अन्य लोग घर आए और कार के लिए 10 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की। असमर्थता जताने पर विवाह से इनकार कर दिया गया। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर जांच शु...