सीतापुर, नवम्बर 24 -- तंबौर, संवाददाता। तंबौर में बाइक और एक लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने प्रताड़ित कर विवाहिता को घर से निकाल दिया है। यह आरोप लगाते हुए पीड़िता ने तंबौर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। तंबौर के ड्योढी डीह निवासी कांति देवी के मुताबिक चार वर्ष पहले उनकी शादी तंबौर के ही सिकरोहर कला निवासी धीरज से हुई थी। कांति का आरोप है शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में बाइक व एक लाख रुपये की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर ससुराल वाले बात- बात पर उसकी पिटाई कर परेशान करने लगे। कुछ दिन पहले पति ने घर से रुपये और बाइक लाने के लिए दबाव बनाया। इसपर उन्होंने मांग पूरी करने पर असमर्थता जताई। इसपर ससुराल वालों ने पिटाई कर उन्हें घर से निकाल दिया। इंस्पेक्टर तंबौर के मुताबिक आरोपी पति धीरज, जेठ व सास- ससुर के खिलाफ मु...