बिजनौर, नवम्बर 17 -- एक महिला ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर दहेज उत्पीड़न और पति पर जबरन उसकी कार छीन कर ले जाने का आरोप लगाया। एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी को दिये प्रार्थना पत्र में प्रीति ने बताया कि उसकी शादी रितुज पुत्र कामेन्द्र चौधरी निवासी ग्राम शाहपुर रतन सिंह, छितावर किरतपुर के साथ 25 जनवरी 2024 को हुई थी। कामेन्द्र चौधरी ससुर, सुनीता देवी सास, परमेन्द्र सिंह चचेर ससुर, निशा देवी चचिया सास संयुक्त परिवार के रूप में रहते हैं। दहेज में कार व अन्य सामान दिया। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज के रूप में नोएडा में फ्लैट दिलवाने या नकद 30 लाख देने की मांग कर रहे हैं। मांग पूरी न होने पर सात माह की गर्भावस्था में 31अप्रैल 2025 को उसे घर से निकाल दिया गया। 19 अगस्त 2025 को उस...