हापुड़, दिसम्बर 8 -- क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने बताया कि उसकी शादी नोएडा के गांव निवासी युवक से हुई थी। शादी के बाद से उसके ससुराल पक्ष के लोग उसको अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता ने बताया कि उसका जेठ उस पर बुरी नजर रखने लगा। पीड़िता ने बताया कि उसके पति का एक महिला से अवैध संबंध है और उसके कहने पर पति उसके साथ मारपीट करता है। पीड़िता ने बताया कि अब ससुराल ने उसको पीटकर घायल कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...