बदायूं, मई 8 -- कादरचौक क्षेत्र के गांव सिसईया नगला के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी गर्भवती बेटी के साथ ससुराल पक्ष द्वारा मारपीट कर गर्भपात कराने का गंभीर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव सिसईया नगला के रहने वाले देवस्वरूप ने बताया कि उन्होंने 25 अप्रैल 2024 को अपनी बेटी कामिनी की शादी कायमगंज फर्रूखाबाद के रहने वाले विकास राजपूत के साथ से की थी। शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग कार और 50 हजार रुपये की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर बेटी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। देवस्वरूप ने बताया कि प्रताड़ना से परेशान होकर कामिनी ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद वे उसे लेकर इलाज के लिए बरेली के वेदाता अस्पताल गए। कुछ दिन बाद बेटी को दोबार...