हाथरस, जून 16 -- हाथरस। हाथरस जंक्शन क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक गांव निवासी बहन की ससुराल के लोगों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें दहेज की मांग पूरी न होने पर खाने में जहर देने का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव नूरपुर निवासी अनिल कुमार पुत्र भोलेशंकर ने अपनी बहिन अंशू की शादी 18 फरवरी 2022 को विशाल पुत्र लाखन सिंह निवासी बीछिया के साथ की थी। शादी में पांच लाख रुपए खर्च किए थे। आरोप है कि शादी के कुछ महीने बाद से ही अंशू के ससुरालीज पति, ससुर, सास, जेठ, देवर अतिरिक्त दहेज में दो लाख रूपये की मांग करने लगे। मांग न पूरी होने पर बहिन के मारपीट करते। बेटी के जन्म क...