मैनपुरी, मार्च 6 -- कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम दूंदपुर में 27 फरवरी को हुई विवाहिता की मौत के मामले में पिता की तहरीर पर ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के बाद से ही ससुरालीजन फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है। बुधवार को थाने पहुंचे सुखलाल पुत्र हरनाम निवासी झूझी नागर गुरुसहायगंज कन्नौज ने कुर्रा पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उसने अपनी पुत्री सुधा की शादी कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम दूंदपुर निवासी ओमग्रताप उर्फ लला पुत्र बलबीर के साथ 11 जून 2019 को की थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपये की नकदी, बाइक और सोने की चेन मांग रहे थे। यह मांग पूरी न होने पर उसकी पुत्री का उत्पीड़न किया जा रहा था। 27 फरवरी 2025 को स...