मैनपुरी, जुलाई 26 -- थाना क्षेत्र के ग्राम नगला हीरा रठेह में विवाहिता का शव खेतों पर पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस को तहरीर दी गई कि अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या की गई और शव खेत में छोड़कर ससुरालीजन फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम कर्री निवासी रामआसरे ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उन्होंने अपनी पुत्री शीलू की शादी 22 मई 2020 को दीपक पुत्र वीरेंद्र निवासी नगला हीरा थाना किशनी के साथ की थी। शादी में तीन लाख 70 हजार रुपये खर्च किया गया लेकिन ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज के लिए शीलू के साथ मारपीट करने लगे। दहेज में एक ब...