हापुड़, नवम्बर 29 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी लड़के पक्ष ने दहेज में कार व दस लाख रुपये नकद की मांग पूरी न करने पर लड़की पक्ष से रिश्ता तोड़ दिया। युवती की दस दिसंबर को बारात आनी थी। जबकि गोदभराई की रस्म में करीब 12 रुपये का खर्च हो चुका है। मामला थाने तक पहुंचा, जहां गणमान्य लोगों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया। पुलिस के अनुसार एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उनकी बहन की शादी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से आगामी दस दिसंबर को होनी तय हुई थी। पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था और शादी के कार्ड भी छपवाकर अपने रिश्तेदारियों व परिचितों को बांट दिए गए। इससे पहले युवती की गोदभराई की रस्म में उन्होंने करीब पांच लाख रुपये भी खर्च किए। अब लड़के पक्ष ने उनके सामने दहेज में कार व दस लाख रुपये नकद देने की म...