कानपुर, नवम्बर 18 -- कानपुर दक्षिण। बाबूपुरवा में दहेज की मांग पूरी न कर पाने पर वर पक्ष की ओर से रिश्ता तोड़ने का आरोप लगाकर वधु की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। अजीतगंज कच्ची बस्ती निवासी रीता वंसकार ने बताया कि मूलरूप से प्रयागराज के नैनी क्षेत्र के दाउद नगर निवासी शशी वंसकार उर्फ सचिन पहले यहीं बस्ती में रहता था। इसके चलते बेटी और सचिन में दोस्ती हो गई। दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे तो सचिन के परिवार से दोनों के रिश्ते की बात की। जब वह नैनी गईं तो सचिन की मां व अन्य परिजनों ने दहेज की मांग कर दी। जब सामर्थ्य से अधिक दहेज न देने पाने की बात कही तो सभी ने गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध पर मारपीट कर भगा दिया। बाबूपुरवा इंस्पेक्टर ने बताया कि पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...