सहारनपुर, मई 9 -- नागल। दहेज की मांग पूरी न करने पर मंगनी रस्म के बाद वर पक्ष द्वारा शादी करने से मना किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने वर पक्ष के चार लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। रसूलपुर खेड़ी निवासी सलेल कुमार ने अपनी पुत्री का रिश्ता आर्य नगर छुटमलपुर निवासी एक युवक के साथ तय किया था। फरवरी माह में रिंग सेरेमनी की गई थी तथा आठ मई को बारात लाना तय हुआ था। आरोप है कि अब वर पक्ष दहेज में तीन लाख रुपए की नगदी व अन्य जेवरात की मांग कर रहा है। मांग पूरी न करने की असमर्थता जताने पर वर पक्ष ने अब शादी से इंकार कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...