बुलंदशहर, अक्टूबर 6 -- कस्बे के मौहल्ला तेलियान निवासी ओमप्रकाश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने अपनी पुत्री का रिस्ता पलवल हरियाणा निवासी युवक से तय किया। शादी से पूर्व होने वाली रस्मों को पूरा करने के बाद युवती का पिता बेटी की होने वाली ससुराल पहुंचा। और शादी की तारीख पक्की करने की बात कही।आरोप है कि युवक और उसकी मां ने दहेज में पांच लाख की नकदी समेत बाइक व आभूषण की मांग पूरी करने पर शादी की तारीख पक्की करने की बात कही। मांग पूरी करने पर असमर्थता जताने पर आरोपियों ने रिस्ता तोड़ दिया।पीड़ित पिता ने बताया कि वह सब्जी का ठीया लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा है। कोतवाली प्रभारी कविश कुमार ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...