हापुड़, दिसम्बर 26 -- धौलाना थाना क्षेत्र के गांव देहरा निवासी एक महिला के साथ उसके ससुरालियों ने दहेज की मांग पूरा नहीं करने पर उत्पीड़न किया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। आरोप है कि ससुरालियों ने मांग पूरा नहीं करने पर उसे घर से बाहर निकाल दिया और उसके बच्चों को भी अपने पास रख लिया। अब महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। एसपी के आदेश पर धौलाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव देहरा निवासी इमराना ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसका निकाह पांच साल पूर्व जिला मेरठ के थाना जानी के गांव सिवाल खास निवासी आलमगीर से हुआ था। वर्तमान में उसके तीन बच्चे हैं। कुछ वर्ष पूर्व उसके पति ने पांच लाख रुपये ससुराल से लाने की बात कही। जब उसने रुपयों की आवश्यकता के बारे में पूछा तो पति...