बुलंदशहर, दिसम्बर 14 -- एक व्यक्ति ने शादी के चंद दिनों बाद ही पत्नी का अतिरिक्त दहेज में प्लॉट के लिए पांच लाख रुपये की मांग करते हुए उत्पीड़न किया। पत्नी को पागल बताकर मारपीट करते हुए भूखा रखा गया। पीड़िता को उसके मायके के बाहर छोड़ दिया गया और दहेज की मांग पूरी किए बिना आने पर हत्या कर शव को नहर में बहा देने की धमकी दी गई। देहात पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में गांव सुनहेरा निवासी पीड़िता विवाहिता ने एसएसपी के आदेश पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि मार्च 2025 को उसकी शादी हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही अतिरिक्त दहेज में प्लॉट खरीदने के लिए पांच लाख रुपये की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। पीड़िता को पागल बताते हुए खाना नहीं दिया जाता था। उसके साथ रोजाना मारपीट की जाती थी। पीड़...