सुल्तानपुर, सितम्बर 12 -- हलियापुर, संवाददाता । हलियापुर थाना क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक नवविवाहिता की विदाई नहीं हो सकी। पीड़िता साकरीन बानो ने हलियापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फत्तेपुर ग्राम सभा शिकरी निवासी साकरीन बानो का निकाह आठ जनवरी 2024 को अमेठी जिले के इन्हौना थाना क्षेत्र के ग्राम ओतिया निवासी मजहर अहमद से हुआ था। आरोप है कि निकाह के बाद दूल्हे पक्ष ने दहेज में 10 लाख रुपए, एक कार और सोने की चेन की मांग की। मजहर अहमद और उनके परिवार के सदस्यों में इजहार अहमद, इस्लाम अहमद, शहनाज बानो और आसमीन बानो ने दहेज की मांग पूरी न होने पर दुल्हन की विदाई से इनकार कर दिया। पीड़िता का कहना है कि उसके पिता आर्थिक रूप से कमजोर हैं और दहेज की मांग पूरी करने में असमर्थ हैं। विरोध करने पर दूल्हे पक्ष ने जान से मारने की धमकी दी...