मैनपुरी, अगस्त 10 -- कुरावली। थाना क्षेत्र के ग्राम हाफिजपुर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में ससुराल पक्ष के चार लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि ससुरालीजनों ने एक लाख रुपये व बाइक की मांग पूरी न होने पर विवाहित की जान ली थी। फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ के चिस्तीनगर निवासी शारुन पुत्र मुन्ने खां ने बताया कि उसकी बहन की शादी इंतजार पुत्र मुख्तार निवासी ग्राम हाफिजपुर कुरावली से हुई थी। शादी के बाद ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे। जिसमें वह एक लाख रुपये व अपाचे बाइक की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर विवाहित की मारपीट की जा रही थी व जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। आरोप लगाया कि बीते 3 अगस्त को पति इंतजार पुत्र मुख्तार, ससुर मुख्तार, ननद सोनम पत्नी इरशाद, बहनोई इरशाद ने मिलकर उसकी ब...