लखनऊ, मई 14 -- लखनऊ, संवाददाता। गोमतीनगर विस्तर कोतवाली में महिला ने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपित ने बाथरूम में कैमरा लगा कर पत्नी की वीडियो रिकार्ड की। जिसे वायरल करने की धमकी दे रहा है। तेलीबाग निवासी युवती की शादी फरवरी 2022 में खरगापुर निवासी युवक से हुई थी। ससुराल वालों ने बताया था कि लड़का बैंक मैनेजर है। शादी होने के बाद महिला को ससुराल पहुंचने पर पति के बेरोजगार होने का पता चला। झूठ बोल कर शादी की गई थी। आरोपित ने परिवार के साथ मिल कर महिला पर दहेज में दस लाख रुपये लाने का दबाव डाला। बात नहीं मानने पर बाथरूम में कैमरा लगा कर पति ने पत्नी की वीडियो रिकार्ड की। जिन्हें वायरल करने की धमकी देते हुए दहेज में दस लाख रुपये लाने के लिए कहा। पति और ससुराल वालों की हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने गोमतीनगर विस्ता...