प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 26 -- शादी के बाद दहेज में पांच लाख रुपये और कार न मिलने पर विवाहिता को प्रताड़ित किया जाने लगा। उसे घर से भगा दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत 12 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कुंडा के नया पुरवा सुजौली गांव निवासी अशोक कुमार की बेटी मनीषा पटेल ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि उसकी शादी नौ मई 2022 को रामबीर पटेल निवासी मछरिहा शिवरामपुर कर्वी चित्रकूट के साथ हुई। शादी के बाद से ही दहेज को लेकर ससुरालीजन उसे प्रताड़ित करते रहे। दहेज में पांच लाख रुपये नकद, कार की मांग पूरी नहीं होने पर जनवरी 2024 में उसे मारपीट कर भगा दिया। पंचायत के बाद 13 अप्रैल 2025 को उसे बुलाने आए तो फिर दहेज की मांग पूरी न होने पर धमकी देते हुए लौट गए। पीड़िता मनीषा पटेल की तहरीर पर पुलिस ने पति रामबीर, सास तुलसादेवी, देवर श्याम बीर...