बाराबंकी, सितम्बर 12 -- बाराबंकी। विवाहिता ने ससुरालीजनों पर दहेज के लिए मारपीट करने और धमकी देने आ आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रामसनेहीघाट थाना के मेहौरा गांव निवासी मालती पुत्री पुत्तन राजपूत ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका विवाह 28 मई 2023 को रवि पुत्र सभाजीत निवासी कस्बा सिद्धौर थाना असन्द्रा के साथ हुआ था। ससुरालीजन शादी में मिले दहेज से खुश नहीं थी। इसके लिए उसे ताने दिये जाते थे। मायके जाने पर उसने इसकी जानकारी दी। लेकिन उसे समझा बुझा कर मायके भेज दिया गया। दोबारा ससुराल जाने पर उसके साथ दहेज को लेकर मारपीट की जाने लगी। उसे एक पुत्री हुई लेकिन दहेज को लेकर प्रताड़ना कम नहीं हुई। पीड़िता का आरोप है कि आठ सिंतबर की शाम को पति रवि, सास श्यामाद...