काशीपुर, सितम्बर 8 -- काशीपुर। विवाहिता ने पति संग अन्य ससुरालियों पर दहेज की मांग को लेकर मापीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने महिला हेल्पलाइन में तहरीर देकर पति के साथ तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। रम्पुरा निवासी पायल कौर ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसका विवाह 19 फरवरी को ग्राम करनपुर, कुंडा निवासी प्रिंसपाल सिंह से हुआ था। शादी के कुछ दिन बाद से ही पति प्रिंसपाल सिंह व उसकी बुआ किंदर कौर, पिंदर कौर पीड़िता को दहेज में बुलेट बाइक की मांग कर मानसिक रूप से परेशान करने लगे। आरोप है कि तीनों ने मारपीट कर 22 मई को घर से निकाल दिया। पुलिस ने पति समेत तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...