बाराबंकी, जनवरी 23 -- बाराबंकी। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र की निवासी एक विवाहिता ने ससुरालीजनों पर दहेज के लिए उत्पीड़न किये जाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि जब उसने फोन पर अपने पति से बात की तो उसने तीन तलाक दे दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मझपुरवा निवासी तहसीन की शादी 11 मई 2023 को मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार मो. अहमद पुत्र गुलाम दस्तगीर निवासी ग्राम बसारा थाना फतेहपुर के साथ हुई थी। विवाह का पंजीकरण 22 मई 2023 को नवाबगंज स्थित उपनिबंधक कार्यालय में कराया गया था। पीड़िता का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद उसके पति एक दुर्घटना में घायल हो गए, जिनका इलाज उसके पिता ने अपने खर्चे पर कराया। इसके बाद पति को रोज़गार के लिए सऊदी अरब भेजने के लिए दो लाख रुपये नगद भ...