मुजफ्फर नगर, सितम्बर 28 -- खतौली। कोतवाली क्षेत्र के इस्लामाबाद भूड निवासी एक महिला ने ससुराल पर दहेज की मांग पूरी ने होने पर तलाक देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी, जिस पर सात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। मोहल्ला इस्लामाबाद भूड निवासी शाहजहां ने बताया कि तीन साल पूर्व उसकी लड़की की शादी जिला बिजनौर के सफीक खान मस्जिद, मोहल्ला रामपुर निवासी अहतेशयाम के साथ हुई थी। शादी में सात लाख से अधिक का खर्च आया था। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे, उन्होंने बाइक और लाखों की नगदी की मांग की। मना किया तो लड़की के साथ मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया। ससुराल में देवर भी लकड़ी पर बुरी नजर रखने लगा। पिछले दिनों लड़की की तबीयत खराब हुई तो ससुराल पक्ष के लोग घर पहुंचे और उन्होंने कहा कि जब तक दहेज की मांग पूरी नहीं हो...