मेरठ, दिसम्बर 7 -- युवती ने परिजनों से विरोध कर युवक से प्रेम विवाह किया। दहेज को लेकर पति अब युवती को परेशान कर रहा है। उसे छोड़कर देहरादून भाग गया। पति के परिजन भी मारपीट कर घर से निकालने की धमकी दे रहे हैं। युवती की तहरीर पर ब्रह्मपुरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सरस्वती लोक निवासी रैना सर्राफ ने बताया कि 11 जून 2015 को उसने मयंक मांगलिक निवासी रामबाग रेलवे रोड से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से पति और ससुराल वाले दहेज के लिए उसका उत्पीड़न करने लगे। शादी में परिजन ने लाखों की नकदी, जेवरात दिए। उसने सरस्वती विहार में मकान बनाने को 12 लाख रुपये और दिए। जनवरी में मयंक रैना को छोड़कर फरार हो गया। उन्होंने तलाश की तो पता चला कि वह देहरादून में है। वह परिजन संग वहां पहुंची तो मयंक ने माफी मांगकर वापस आने की बात कही। अब स...