आगरा, मई 31 -- अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर युवक पक्ष द्वारा शादी से इंकार करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में एक युवक ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में बेरी गांव निवासी एक युवक ने बताया है कि उसने अपनी बहन की शादी खुर्जा बुलंदशहर तय की थी। गोदभराई आदि की रस्म के बाद तय रकम 15 लाख में से पांच लाख रुपये भी दे दिए गए। दो नवंबर की शादी की तिथि भी निर्धारित कर दी गई। जबकि अब युवक पक्ष ने शादी के लिए कुल 25 लाख रुपये खर्च करने की डिमांड रखी है। दस लाख रुपये के अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नहीं किए जाने पर शादी से इंकार कर दिया है। इसकी वजह से उसकी बहन मानसिक रूप से परेशान है। उसने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...