मैनपुरी, अगस्त 25 -- अतिरिक्त दहेज के रूप में बाइक नहीं मिली तो विवाहिता से मारपीट की गई और उसे घर से निकाल दिया गया। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने दूसरी शादी भी रचा ली है। घटना की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो पीड़िता ने कोर्ट की शरण ले ली। कोर्ट के निर्देश पर महिला थाना पुलिस ने ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच शुरू कर दी गई है। सिविल जज को शिकायती पत्र देकर नीलम निवासी सीतापुर टिंडौली थाना दन्नाहार ने जानकारी दी कि उसकी शादी राजू पुत्र लाल सिंह निवासी गढ़िया थाना करहल के साथ 14 दिसंबर 2021 को हुई थी। शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज में बाइक मांगने लगे। मांग पूरी न होने पर पति राजू, स्वसुर लाल सिंह, सास सुनीता, जेठ करन, जेठानी सोनम, देवर सुमित ने धमकी ...