बुलंदशहर, मई 27 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने सीओ को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी शादी करीब ढाई वर्ष पूर्व गांव उपेड़ा थाना बाबूगढ़ जिला हापुड़ निवासी व्यक्ति के साथ हुई थी। आरोप है कि पति व ससुरालीजन उससे अतिरिक्त दहेज में कार व रुपयों की मांग को लेकर मारपीट करते थे। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर 23 जनवरी 2025 को पति व ससुरालीजनों ने एक राय होकर पीड़िता के साथ जान से मारने की नियत से मारपीट कर मायके में छोड़कर भाग गए। सीओ प्रखर पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...