हापुड़, नवम्बर 27 -- हापुड़। जिला बिजनौर के थाना नूरपुर की निवासी एक महिला ने अपनी बेटी के ससुरालियों पर अतिरिक्त दहेज की मांग पूरा नहीं करने पर विवाहिता के ऊपर तेजाब फेंकने का आरोप लगाया है। साथ ही उसकी हत्या की कोशिश करने का भी आरोप लगाया है। पीड़िता की मां ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। नूरपुर निवासी नसीमा ने बताया कि उसने अपनी पुत्री का निकाह करीब सात साल पहले कोतवाली नगर क्षेत्र के सबली गेट चमरी निवासी युवक से किया था। ससुरालियां पुत्री से अतिरिक्त दहेज की मांग करते थे और आए दिन इसी बात को लेकर उसके साथ मारपीट भी करते थे। बीती 25 नवंबर को आरोपी ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर एक बार फिर उसके साथ मारपीट की गई। आरोप है कि इसके बाद आरोपियों ने उसक...