प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 7 -- कुंडा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के खेमीपुर गांव निवासी शबनम बानो पुत्री मो. मुश्ताक ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसका निकाह 2019 को चायल खास पिपरी कौशाम्बी निवासी युवक के साथ हुआ था। आरोप है कि निकाह के बाद से ही ससुरालवाले उससे दहेज में दो लाख नकद, चार पहिया गाड़ी लाने की मांग करते रहे। मांग पूरी करने में असमर्थता जताई। इस बीच उसके दो बच्चे मो. आतिफ, मो. असद हुए। आरोप है कि 22 अप्रैल 2025 को ससुरालवाले बच्चों सहित उसे मायके छोड़ गए। कहा कि दहेज की मांग पूरी पर वह ले जाएंगे। उसके माता-पिता रिश्तेदारों संग 24 अप्रैल को उसके ससुराल गए तो आरोपियों ने जबरन दो सादे कागजों पर हस्ताक्षर करा बच्चों को छीनकर मारपीट कर भगा दिया। 25 अप्रैल को ससुरालवाले उसके मायके पहुंचे, उसके पति मो. शाहिल ने तीन बार तलाक कहते हुए तलाक ...