औरैया, दिसम्बर 1 -- औरैया, संवाददाता। दहेज में बुलेट व पचास हजार रुपये की मांग को लेकर ससुरालियों ने विवाहिता को प्रताड़ित किया। पीड़िता ने मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। खानपुर कस्बा निवासी विवाहिता तान्या ने कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर के अनुसार तान्या का निकाह 11 अप्रैल 2025 को फैजान खान के पुत्र मुसर्लीन से हुआ था। विवाह में 12 लाख रुपये खर्च किए थे। आरोप है कि ससुराल पहुंचते ही पति, ससुराल पक्ष के लोग दिए गए दहेज से असंतुष्ट रहने लगे और एक बुलेट मोटरसाइकिल, सोने की चेन और 50 हजार रुपये नगद की मांग करने लगे। चौथी की विदाई पर मायके पहुंची तान्या ने परिजनों को दहेज मांग की बात बताई। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण परिजनों ने दहेज देने में असमर्थता जताई। आरोप है कि इसी बात को लेकर ससुरालीजन तान्या पर अत्याच...