आगरा, जून 23 -- गोकुलपुरा लोहामंडी निवासी फरीन ने अपने पति अशरफ और उसके परिजनों पर अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मारपीट करने और घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है। फरीन की शिकायत पर पुलिस आयुक्त के आदेश से लोहामंडी पुलिस ने कौलक्खा ताजगंज निवासी पति अशरफ और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता फरीन ने बताया कि उसका निकाह 17 मई 2024 को केसर विहार कॉलोनी कौलक्खा निवासी अशरफ के साथ हुआ था। परिजनों ने हैसियत के अनुसार करीब Rs.4 लाख खर्च किए थे। निकाह के बाद से ही ससुराल पक्ष कम दहेज लाने को लेकर ताने मारता रहा। जल्द ही मोटरसाइकिल और अन्य सामान की मांग शुरू कर दी गई। फरीन के मुताबिक, जब दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। 21 मई 2025 को मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया गया ...