मेरठ, दिसम्बर 14 -- किठौर। दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को पीटकर ससुराल से निकाल दिया। पीड़िता ने ससुराल वालों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। भटीपुरा निवासी राजेंद्र सिंह की बेटी पिंकी की लगभग साढ़े चार साल पहले बुलंदशहर के बीबीनगर थाने के नगला कटक निवासी एक युवक से शादी हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल वाले सात लाख नकद और कार की मांग करने लगे। विरोध पर मारपीट करते। कुछ दिनों पहले ससुरालवालों ने कार और नकदी की मांग की। मना करने पर युवती को पीटा। इसके बाद उसे मायके में छोड़ दिया। पीड़िता ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...