मेरठ, अक्टूबर 25 -- रेलवे रोड थाना क्षेत्र निवासी गर्भवती महिला को दहेज की मांग पूरी न होने पर पति और ससुराल पक्ष ने पीटकर घर से निकाल दिया। महिला अपने भाई के घर पहुंची तो आरोपी वहां भी पहुंच गए और दोबारा हमला कर दिया। पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रौनकपुरा निवासी सोफिया ने बताया उसकी शादी 24 जनवरी को गोदाम वाली मस्जिद निवासी अनस से हुई थी। अनस और उसके परिजन दहेज को लेकर परेशान करते थे। 21 अक्टूबर को पति अनस, ननदोई शादाब, भाई नवेद, ननद मुस्कान, सास फरजाना, अलीना और नवेद की पत्नी चाहत ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। गर्भवती होने के बावजूद उसे बेरहमी से पीटा गया और घर से निकाल दिया। सोफिया भाई साहिल के पास चली गई, लेकिन आरोप है कि आरोपी वहां भी पहुंच गए। उन्होंने सोफिया, उसकी गर्भवती भाभी और साहिल पर लाठी-डंडो...