संभल, नवम्बर 28 -- दहेज की बढ़ी मांग ने एक तयशुदा शादी को विवादों में धकेल दिया। दो दिसंबर को बारात चढ़नी थी, कार्ड बंट चुके थे, तैयारियां पूरी थीं, लेकिन वर पक्ष के अचानक ढाई लाख रुपये, अपाची बाइक और सोने की चेन की अतिरिक्त मांग ने रिश्ते को तोड़कर रख दिया। दूल्हा घर से गायब है और उसके परिवार वाले उसे फोन पर भी नहीं आने दे रहे। कन्या पक्ष मानसिक दबाव में है। कन्या पक्ष ने घटना की तहरीर थाने में दी हालांकि देर शाम मामले में समझौता हो गया। गांव मई निवासी युवक ने बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी गांव बहांपुर पट्टी चन्दौसी में तय की थी। 29 जून 2025 को गोद की रस्म अदा की गई थी। जिसमें उसने एक लाख रुपये नकद व एक सोने की अंगूठी व सभी को कपड़े उपहार स्वरूप दिये थे। जिसमें यह भी तय हुआ था कि एक स्पेलेन्डर मोटर साईकिल और जरूरतमंद सामान दिया जाना ...