बुलंदशहर, जुलाई 3 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मोहल्ला साहिबान में दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को तीन तलाक दे दिया। मामले में पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। खुर्जा निवासी जहारा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी साहिबान मोहल्ला निवासी वसीम के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी। आरोप है कि जिसके बाद से ही उसके सुसराल के लोग कम दहेज लाने का तहाना मारते हुए अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न करते हैं।यह भी आरोप है कि विगत 25 जून को उनके पति ने गाली-गलौज और मारपीट की। साथ ही 50 हजार रुपये की मांग करते हुए जान से मारने और तलाक देने धमकी दी। समझाने के बाद भी वह नहीं माना और मारपीट कर मायके छाेड़ गया। साथ ही बच्चों को अपने पास रख लिया। जिसके बाद अगले दिन 26 जून को उसका पति मायके आया और 50 हजार ...