बदायूं, मई 6 -- शादी के बाद दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करने और मारपीट कर घर से निकालने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसावां थाना क्षेत्र के गांव असधरमई के रहने वाली अंशिका की शादी 10 मई 2024 को गांव शेखूपुर थाना सिविल लाइंस निवासी प्रभुजोत सिंह के साथ हुई थी। अंशिका का आरोप है कि विवाह के कुछ समय बाद ही उसके पति प्रभुजोत सिंह, ससुर वीर सिंह, सास मुन्नी देवी, ननद डोली व शीतू तथा देवर लकी ने दहेज में अतिरिक्त पांच लाख रुपये की मांग करनी शुरू कर दी। जब पीड़िता ने अपने पिता की असमर्थता जताई तो आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए घर से निकाल दिया। घटना नौ मार्च 2025 की बताई जा रही है, जिसके बाद से पीड़िता अपने मायके में रह रही है। आरोप है कि इससे पहले भी इसी तरह की प्रताड़ना दी जा ...