अमरोहा, फरवरी 14 -- शादी के चार साल बाद ससुराल में विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। विरोध जताने पर मारपीट की गई। बेटी के फोन करने पर पहुंचे पिता के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। धारदार हथियार से वार कर सिर फाड़ दिया। अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव मिलक पापड़ी निवासी किसान ऋषिपाल सिंह ने अपनी बेटी सोनम की शादी 28 अप्रैल 2021 को गांव चकिया निवासी गुरदीप के साथ की थी। आरोप है कि शादी के चार साल बाद ही ससुराल वाले सोनम को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। विरोध जताने पर मारपीट की जाती थी। बीती 11 फरवरी को ससुराल वालों ने सोनम के साथ मारपीट की तो उसके फोन करने पर पिता ऋषिपाल सिंह बेटी से मिलने आ पहुंचे। आरोप है कि ससुराल वालों ने उनके सामने भी सोनम के साथ मारपीट की। ऋषिपाल सिंह ने बचाने का प्रयास किया तो गुरदीप व धर्मेंद्र ने धारदा...