बुलंदशहर, मई 20 -- अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर ससुराल वालों ने विवाहिता और उसके नवजात बच्चे को घर से निकाल दिया। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। कोतवाली क्षेत्र के गांव डरोरा निवासी प्रीति ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया की 14 मार्च 2024 को उसका विवाह बुलंदशहर कोतवाली देहात निवासी मघेद्र पुत्र प्रेमदास के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुआ था। शादी में उसके परिजनों द्वारा Rs.1200000 खर्च किए थे। ससुराल वाले दहेज से खुश नहीं थे और अतिरिक्त दहेज की मांग कर उसका शोषण करने लगे। प्रीति ने एक बच्चे को जन्म दिया। विवाहिता के परिवार वाले जब उससे मिलने गई तो उसके ससुराल वालों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। पीड़िता के पिता ने 112 पुलिस नंबर पर फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस को जानकारी देने से भड़के स...