हाजीपुर, अगस्त 6 -- लालगंज, संवाद सूत्र। लालगंज थाना क्षेत्र के पियरमा पुरखौली निवासी चांदनी कुमारी ने नगर थाना हाजीपुर के पुलिस पदाधिकारी समक्ष दिए गए अपने बयान के आधार पर लालगंज थाना में प्रताड़ित करने, मारपीट करने का मामला दर्ज कराई हैं। उसने बताई कि वर्ष-2020 में उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज से रामजी महतो के पुत्र सुजीत महतो के साथ उसका विवाह संपन्न हुआ था। शादी के समय उनके पिता ने 05 लाख रुपया नगद 02 लाख का जेवर और 02 लाख का सामान उपहार स्वरुप दिया गया था। लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुराल वाले 02 लाख नगद और एक मोटरसाइकिल मायके से लाने के लिए कहने लगा। मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों के द्वारा मुझे मारपीट एवं प्रताड़ित किया गया। तब मैं अपने पुत्र को लेकर मायके आ गई। तभी मुझे यह जानकारी हुआ कि मेरे पति ने मुझ पर तलाक का मुकदमा दर्ज...