कानपुर, नवम्बर 10 -- चकेरी। जाजमऊ में एक महिला ने आरोप लगाया है कि पति समेत ससुरालीजनों ने दहेज की मांग को लेकर उन्हें मारापीटा। साथ ही उनके तीन साल के बेटै के साथ्ज्ञ उन्हें घर से भगा दिया। साथ ही आरोपित पति तीन तलाक देने की धमकी देता है। जिससे परेशान होकर पीड़िता ने एसीपी कैंट के आदेश पर जाजमऊ थाने में मामला दर्ज कराया है। जाजमऊ के सुभानअल्लाह कंपाउंड बीकेडी चौराहा निवासी गुलफ्शा के अनुसार उनका विवाह करीब चार साल पहले जाजमऊ के गल्ला गोदाम निवासी फिरोज के साथ हुई थी। पीड़िता ने बताया कि विवाह के बाद से ही आरोपित पति समेत ससुर और देवर दहेज की मांग को लेकर उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। महिला ने बताया कि उनका तीन साल का बेटा भी है। जिसके चलते वे आरोपितों की प्रताड़नायें वैवाहिक जीवन बचाने के लिए सहन करती रहीं। आरोप है कि...